CG Election 2023 : रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल…..
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर है. सोमवार को राहुल गांधी रायपुर पहुंचकर विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में शामिल हुए है. बता दें राहुल बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे. लोकसभा सांसद राहुल गांधी प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के 1 लाख 30 हजार हितग्राहियों को 25 हजार रुपए की पहली किश्त का वितरण करेंगे. आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होकर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए के मान से 5 करोड़ की राशि का वितरण करेंगे. साथ ही विभिन्न सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के 2 सड़कों का नवीनीकरण का कार्य और सामुदायिक भवन समेत 597.61 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वहीं 2594 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरीत करेंगे.
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना :
आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में सासंद राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश सरकार की छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे. साथ ही योजना की पहली किश्त की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरण करेंगे. मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी.
विभिन्न विकास कार्यों की देंगे सौगात :
राहुल गांधी इस दौरान विभिन्न सड़क निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के 2 सड़कों का नवीनीकरण का कार्य, स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ अधोसंरचना निर्माण व विस्तार, जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित एनिकेत, सामुदायिक भवन समेत कई विकास कार्यो की सौगात देंगे.
कार्यक्रम में शामिल होंगे कई नेता :
बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव, कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत समेत अन्य कई मंत्री, सांसद व विधायक शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत का दावा :
राहुल गांधी ने दावा किया है कि इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीत रही है. साथ ही तेलंगाना में भी जीतने की उम्मीद जताई हैं. वहीं राजस्थान में मुकाबला करीबी हो सकता है, लेकिन उन्हें यकीन है जीत कांग्रेस की ही होगी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि BJP जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कई हथकंडे अपनाती है. रमेश बिधूड़ी का संसद में दूसरे सांसद को गाली देना और एक देश-एक चुनाव का विचार लाना उन्हीं में से एक है.