Trending

बेमेतरा में बोले राहुल गांधी, किसानों की कर्जमाफी, 3200 धान का दाम कांग्रेस की गारंटी

बेमेतरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप कैसे वोट करेंगे ये आप पर निर्भर है. लेकिन एक-एक रुपये का हिसाब होना चाहिए. अगर वे उद्योगपतियों को एक रुपया देते हैं तो छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के खाते में एक रुपया जाना चाहिए।

रायपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जहां-जहां हमारी सरकार है, वहां के मुख्यमंत्रियों को मैं और खड़गे जी एक बार स्पष्ट रूप से एक बात कह चुके हैं. यह बात मैंने पांच साल पहले मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल को बता दी थी। भाजपा जितना पैसा उद्योगपतियों को देती है, उतना ही पैसा कांग्रेस को किसानों, मजदूरों और माताओं-बहनों के बैंक खाते में जमा कराना होगा।

बेमेतरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप कैसे वोट करेंगे

ये आप पर निर्भर है. लेकिन एक-एक रुपये का हिसाब होना चाहिए. अगर वे उद्योगपतियों को एक रुपया देते हैं तो छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के खाते में एक रुपया जाना चाहिए। और ये सब बात मैंने पहले ही दिन मुख्यमंत्री को बता दी |

क्योंकि हम जानते हैं कि राज्य की अर्थव्यवस्था किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और युवाओं से चलती है। पैसा उद्योगपतियों की जेब में जाता है और वे इसे अमेरिका में खर्च करते हैं। बड़ी-बड़ी इमारतें खरीदें. आइए एक कंपनी खरीदें. और भारत में रोजगार खत्म करो। लेकिन पैसा किसानों और मजदूरों की जेब में जाता है और वे उस पैसे को गांवों और कस्बों में खर्च करते हैं। पैसा सीधे गांवों और कस्बों में प्रसारित होता है। और इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है।

हर राज्य में हम दो-तीन ऐसी योजनाएं लाते हैं, जिससे पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जाता है। हमने प्रारंभ में ही छत्तीसगढ़ में निर्णय ले लिया था। किसानों को धान के लिए प्रति क्विंटल 2500 रुपये मिलेंगे. बड़े उद्योगपति कहते हैं कि किसानों और मजदूरों को पैसा देते रहना चाहिए, आप इस पैसे को बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें कोई समझ नहीं है. जब हम मजदूरों और किसानों को पैसा दे रहे हैं तो इससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

हमने धान के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल की गारंटी दी और हमने ऐसा किया

आज धान का रेट 2800 रुपये प्रति क्विंटल है. और आप लिख लीजिए कि अगली बार किसानों को धान का 3200 रुपए मिलेगा. यह निर्णय लिया गया है। पांच साल पहले इसी मंच से मैंने छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी। हमने दो घंटे के अंदर कैबिनेट की बैठक की, जिसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर किये. और लाखों किसानों को फायदा हुआ. छत्तीसगढ़ को फायदा हुआ.और मैं फिर से स्‍टेज से कह रहा हूं आपको फिर से हस्‍ताक्षर करना पड़ेगा और किसानों का कर्जा माफ करना पडे़गा।हम यहां किसान न्‍याय योजना लाए। 26 लाख किसानों को फायदा हुआ। और छत्‍तीसगढ़ का किसान देश का सबसे मजबूत किसान है। पीएम ने देश में किसी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। उन्‍होंने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रुपया कर्जा माफ किया है।

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री और मैं धान काटने गये थे.

वहां किसान ने कहा, मैं यह खेत कभी नहीं बेचूंगा। छत्तीसगढ़ सरकार धान के लिए 3200 रुपये देने जा रही है. खेत कभी नहीं बिकेगा. सरकार ने कर्ज माफ कर दिया. पहले हम आत्महत्या के बारे में सोचते थे. वहीं किसान ने बताया कि मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था कि मैं कार खरीद सकता हूं, लेकिन मैंने कार खरीदी है.राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी हर साल मजदूरों के खाते में सीधे 10 हजार रुपये देती है. क्योंकि हमने कहा, किसानों को पैसादिया जा रहा है तो मजदूरों को भी दिया जाएगा। जो हमने कहा, वो हमने करके दिखाया।

छत्‍तीसगढ़ में महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी दी जाएगी

वहीं छत्‍तीसगढ़ की सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। पहली बार हिंदुस्‍तान में केजी से लेकर पीजी तक फ्री में शिक्षा मिलेगी। एक तरफ भाजपा स्‍कूलों, कालेज, अस्‍पतालों को प्राइवेटाइज कर रही है, दूसरी तरफ हम सरकारी स्‍कूल खोल रहे हैं, ओर उसमें फ्री में शिक्षा देने की बात कर रहे हैं।

आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर 15 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। समापन समय से 48 घंटे पहले सार्वजनिक मंचों से प्रचार करना प्रतिबंधित रहेगा मतदान का. लेकिन इस दौरान उम्मीदवार घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे.

जिले की द्वितीय चरण के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 46 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में छह लाख 58 हजार 593 मतदाता है। अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा प्रतिनिधि (विधायक) चुनने में विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के युवा मतदाताओं की भी अहम भूमिका रहेंगी।

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 19 से 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 460472 है

इनमें 236907 युवा पुरुष मतदाता और 223561 युवा महिला मतदाता हैं। जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान दलों को सामग्री का वितरण 16 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर से किया जायेगा तथा 17 नवम्बर को सायं 5 बजे के बाद वापस कर दिया जायेगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को होगी.

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button