यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ऐलान किया कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया है कि वह कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश: सभी पार्टियां 2024 की तैयारी में जुटी हुई हैं, इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि राहुल गांधी निश्चित तौर पर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. प्रियंका गांधी जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगी, वहां से लड़ेंगी, प्रियंका जी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं, हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा. इस बीच, अजय राय, केंद्रीय मंत्री ति ईरानी पर भी जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि वह 13 रुपये किलो चीनी दिलवा रहीं थी अब कहां हैं.
आपको बता दें कि अमेठी कांग्रेस की सीट थी, लेकिन 2019 के चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के किले में सेंध लगा दी. राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी ने हरा दिया. अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस की पारिवारिक सीट रही है. इस सीट से संजय गांधी, पूर्व पीएम राजीव गांधी, सोनिया गांधी भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से लगातार तीन बार सांसद भी रह चुके हैं।
#WATCH राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। प्रियंका जी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं, हमारा एक एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय pic.twitter.com/yjHH4XrCxs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2023
आपको बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं
राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के पीपी सुनीर को लाखों वोटों के अंतर से हराया था. अब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के इस बयान से चर्चा तेज हो गई है कि राहुल गांधी फिर से अमेठी में चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं. हाल ही में मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गई है. मानहानि के एक मामले में उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई गई जिसके बाद उनके सांसद को अयोग्य घोषित कर दिया गया |