पिछले कुछ दिनों से झारखंड में बारिश का कहर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : पिछले कुछ दिनों से झारखंड में बारिश ने अपना कहर बरसाया हुआ है। दुर्गा पूजा से लेकर विजयदशमी तक बारिश का सिलसिला चलता ही रहा। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लोगों को 11 अक्टूबर तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 से 11 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 6 और 7 अक्टूबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल उम्मीद है। साथ ही मध्यम गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। वहीं, 7 से 9 अक्टूबर तक राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। 10 अक्टूबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 3 से 4 दिनों में धीरे-धीरे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं, जिले के आसपास के इलाकों में 7 अक्टूबर तक आकाश में बादल छाए रहेंगे। दिनभर में 1-2 बार कई इलाके में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके बाद 10 अक्टूबर तक आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
(जी.एन.एस)