क्रिसमस की तैयारी में जुटा रायपुर.. होटल और ढाबों पर पुलिस रखेगी विशेष नजर, ली गई बैठक
कल यानी सोमवार को ईसाई समाज का प्रमुख त्योहार और प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. चर्चों और प्रार्थना घरों में इसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं.
रायपुर: कल यानी सोमवार को ईसाई समाज का प्रमुख त्योहार और प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. चर्चों और प्रार्थना घरों में इसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. ईसाई समुदाय एक सप्ताह पहले से ही रैलियां निकालकर क्रिसमस त्योहार का स्वागत कर रहा है. विशेष प्रार्थनाओं से शुरू होने वाला यह क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।
राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां भी चर्च और गिरिजाघरों में क्रिसमस की विशेष प्रार्थनाएं की जाएंगी
नृत्य, गायन से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। एक ओर जहां ईसाई समुदाय इसकी तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इस दौरान क्रिसमस समारोह पर विशेष नजर रखेगी. किसी भी तरह की गड़बड़ी या आपराधिक घटना को लेकर रायपुर पुलिस ने राजधानी और आसपास के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे और बार संचालकों के साथ बैठक की है. बैठक में संचालकों को क्रिसमस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया.इसके लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं. पुलिस ने कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी आयोजन के लिए सूचना और अनुमति लेना अनिवार्य होगा, जबकि रात 10 बजे के बाद डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रायपुर पुलिस ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है |