रायपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड थीम पर बनाया रावण का पुतला
बोलने वाले रावण को लेकर घूम रही रायपुर पुलिस,रावण के 10 मुंडी में अलग अलग साइबर ठगी से जुड़े तरीकों को लेकर हो रहे फ्रॉड से बचने जागरूक किया जा रहा है
रायपुर : रायपुर पुलिस के द्वारा आमजन को साइबर अपराध से बचाने के लिए अनूठा पहल किया जाता रहा है, इसी क्रम में आज मरीन ड्राइव रायपुर के पास साइबर ठग रूपी रावण से बचने लोगो में जागरूकता फैलाने पुतला लगाया है जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध के बढ़ते कुप्रभाव को रोकना व जागरूक करना है।
10 मुंडी में अलग अलग साइबर ठगी से जुड़े तरीकों :
रावण के 10 मुंडी में अलग अलग साइबर ठगी से जुड़े तरीकों को लेकर हो रहे फ्रॉड से बचने जागरूक किया जा रहा है. जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
आज रायपुर पुलिस तेलीबांधा तालाब के बाद अब जयस्तंभ चौक साइबर रावण लेकर पहुंची. साइबर क्राइम एएसपी पीतांबर सिंह पटेल ने बताया कि रावण बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें ठगी से बचाना है. रविवार को तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास साइबर ठग रूपी रावण से बचने लोगों में जागरूकता फैलाने पुतला लगाया गया. जहां लोगों की भीड़ उमड़ी. जनता ने इस प्रयास की तारीफ की है।
Raipur, Chhattisgarh: Raipur Police made a Cyber Ravan effigy to spread awareness about various cyber frauds#indiaedgenews1#IENnews#Raipur#awareness #frauds#IndiaNewsinHindi #breakingnewstoday #indianews #dailynews #newsupdate #Kalki2898AD #Kaatera #WaghBakri #heartattack pic.twitter.com/LR24mLyuJY
— India Edge News (@IndiaEdgeNews1) October 23, 2023