राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर साधा निशाना
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। दरअसल हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे ने असली हिंदू होने को लेकर एक बयान दिया था। इस पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि यह सीएम उद्धव का यह बयान काफी बचकाना है। वह पूछते हैं कि कौन असली हिंदू है। इस पर मुझे हंसी आती है और ये पूछने का मन करता है कि आपकी कमीज ज्यादा सफेद या फिर मेरी। पुणे की जनसभा में राज ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा स्थगित करने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते अयोध्या यात्रा स्थगित की गई है। मेरा अनुरोध है कि इस बारे में कोई भी गलत जानकारी न फैलाई जाए।
(जी.एन.एस)