राजस्थान बोर्ड ने जारी किए नतीजे
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
उदयपुर : राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने आज राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट, rajshaladarpan.nic.in पर चेक कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उदयपुर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया। 8वीं में 95.5 फीसदी और 5वीं में 93.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। राजस्थान के 5वीं बोर्ड में 14.53 लाख स्टूडेंट्स और 8वीं बोर्ड में 12.63 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इससे पहले परिणाम 25 मई को जारी होने वाले थे लेकिन किसी कारणवश इन्हें टाल दिया गया था।
(जी.एन.एस)