राजस्थान-जयपुर में हरिभाऊ किसनराव बागड़े आज शाम लेंगे शपथ, सुबह गोविंद देव जी के दर्शन करने पहुंचे नवनियुक्त राज़्यपाल

जयपुर.

राजस्थान के मनोनीत राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े बुधवार को गोविन्द देव जी मंदिर  पहुंचे। उन्होंने वहां भगवान के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की मंगल और खुशहाली की कामना की। मनोनीत राज्यपाल के गोविन्द देव जी मंदिर पहुंचने पर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उनकी अगवानी की और गोविंद देव जी की तस्वीर भेंट की।

राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे (Rajasthan Governor Haribhau Kisanrao Bagde) जयपुर पहुंच चुके हैं. मंगलवार दोपहर राजकीय विमान से बागडे जयपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. राजस्थान के नए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे बुधवार को अपने पद की शपथ लेंगे. जिसके बाद वो कलराज मिश्र की जगह लेंगे. हवाईअड्डे पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं अन्य मंत्रियों, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी उनकी अगवानी की.

एयरपोर्ट पर बागडे को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सदस्यों का नवनियुक्त राज्यपाल बागडे से परिचय कराया. हवाई अड्डे पर आरएसी की बटालियन ने नवनियुक्त राज्यपाल को ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया . बागडे ने परेड की सलामी ली और सम्मान गारद का निरीक्षण किया. नवनियुक्त राज्यपाल बागडे का राजभवन पहुंचने पर स्वागत किया गया. उन्हें राजभवन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया. राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बागडे की अगवानी की.

राजभवन में सबसे पहले महादेव की पूजा की
बागडे ने राजभवन पहुंचने के बाद सबसे पहले भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. उन्होंने राजभवन स्थित राज राजेश्वर मंदिर में जलार्पण कर तथा बिल्व पत्र और प्रसाद अर्पण कर सबके मंगल की कामना की. बागडे ने राजभवन पहुंचने के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की.

"" मनोनीत माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े जी ने राजभवन पहुंचने के बाद सबसे पहले भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उन्होंने राजभवन स्थित राज राजेश्वर मंदिर में जलार्पण कर भगवान को बिल्व पत्र और प्रसाद अर्पण कर सबके मंगल की कामना की। ""

pic.twitter.com/hmtmZAJZf7 ""

— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) July 30, 2024

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button