Rajim Kumbh Kalpa 2024: परम शिवभक्त पं. प्रदीप मिश्रा,कल राजिम कुंभ कल्प में शामिल होने आ रहे हैं
प्रसिद्ध शिवपुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा 4 मार्च को प्रदेश के धर्मस्वा शहर में आयोजित राजिम कुंभ कल्प में शामिल होने आ रहे हैं. कुंभ में पहुंचे श्रद्धालु उनके प्रवचन का लाभ भी ले सकेंगे

राजिम,Rajim Kumbh Kalpa 2024: प्रसिद्ध शिवपुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा 4 मार्च को प्रदेश के धर्मस्वा शहर में आयोजित राजिम कुंभ कल्प में शामिल होने आ रहे हैं. कुंभ में पहुंचे श्रद्धालु उनके प्रवचन का लाभ भी ले सकेंगे. आज यानी 3 मार्च को होने वाले इस संत समागम में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती, शंकराचार्य रवींद्र केशवानंद, देवी मंदिर के महंत और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिम्हानंद महाराज, महामंडलेश्वर योगीराज स्वामी, ज्ञान स्वरूपानंद अक्रिया, वृंदावन। आश्रम के प्रेमानंद महाराज पहुंचेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के गुरुशरण शर्मा पंडोखर सरकार भी राजिम पहुंचेंगे। इन्हें न्यौता दिया गया है, जिसपर उन्होंने सहमति दे दी है।
आज से संत समागम
राजिम कुंभ कल्प मेला में तीन मार्च से विराट संत-समागम का शुभारंभ होगा। आठ मार्च तक चलने वाले इस समागम में हरिद्वार, प्रयागराज, काशी, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, अमरकंटक, चित्रकूट, उत्तराखंड आदि स्थानों से बड़ी संख्या में साधु-संतों का आगमन होगा।