रमन सिंह ने सनातन को लेकर कांग्रेस को घेरा, परिवर्तन यात्रा के जरिए भूपेश सरकार के काले कारनामों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रदेशव्यापी परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है.
रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. हम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों और गांवों में जाएंगे और लोगों को भाजपा सरकार के पिछले 15 वर्षों के विकास कार्यों और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्षों की उपलब्धियों से जोड़ेंगे। इसके साथ ही भूपेश बघेल सरकार के काले कारनामे भी जनता तक पहुंचेंगे. साल 2003 में भी बीजेपी ने यात्रा निकालकर कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंका था, आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है |
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सनातन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा
मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. सिंह ने सनातन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाली सनातन विरोधी कांग्रेस सोनिया गांधी और मिशनरियों से मिली हुई है. इन सभी ने सदैव सनातनियों की आस्था पर प्रहार किया है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन का सम्मान और देशवासियों की आस्था का सम्मान करते हुए अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण शुरू कराया। आज ये सनातन विरोधी सनातन संस्कृति के बढ़ते गौरव को पचा नहीं पा रहे हैं।
भगवान श्री राम जी के अस्तित्व को नकारने वाली सनातन विरोधी कांग्रेस, सोनिया गांधी और मिशनरियों की मिलीभगत है, इन सभी ने हमेशा सनातनियों की आस्था पर हमला किया है।
जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने सनातन का सम्मान कर, देशवासियों की आस्था का सम्मान कर अयोध्या मे श्री… pic.twitter.com/4sx5IXLpGZ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 7, 2023
सन 2003 में भी @BJP4CGState ने यात्रा निकाली और कांग्रेसी कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंका था आज इतिहास पुनः स्वयं को दोहरा रहा है और एक बार फिर भाजपा प्रदेशव्यापी परिवर्तन यात्रा निकलने जा रही है और इस बार भी दाऊ @bhupeshbaghel के कांग्रेसी कुशासन को हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।… pic.twitter.com/O9swUmEMyX
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 7, 2023
देश में @INCChhattisgarh जैसी भ्रष्ट सरकार कहीं और नहीं है।
दाऊ @bhupeshbaghel का चेहरा इतना भ्रष्ट हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी ने भी "भूपेश है तो भरोसा है" का नारा बदल दिया है और भरोसे का सम्मेलन कर पिछले चुनाव की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने में जुट गई है।
लेकिन… pic.twitter.com/ltkvejLzrO
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 7, 2023