रमन सिंह ने खोली भूपेश सरकार के घोटालों की पोल, कहा- कांग्रेस ने 5 साल में किया इतना भ्रष्टाचार..
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया संवाद सह ऐप लॉन्चिंग के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला.

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया संवाद सह ऐप लॉन्चिंग के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा, बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को दिखाने के लिए यह ऐप लॉन्च किया है. कांग्रेस ने 5 साल में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है |
कांग्रेस के घोटालों की सूची बहुत लंबी है
हाईकोर्ट ने पीएससी में 18 पदों पर नियुक्ति पर रोक लगा दी है. महादेव ऐप के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को जुए और सट्टे की ओर आकर्षित किया जा रहा है। पहले कांग्रेस नारा लगाती थी, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, लेकिन अब यह बदल गया है, उसकी जगह चोरी, बेईमानी, भ्रष्टाचार और लालच के नारे लगने लगे हैं।
प्रधानमंत्री आवास पर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को सिर्फ सूची बनाकर जमा करना है. केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव और पंचायत सचिव को चार बार अनुस्मारक पत्र भेजा लेकिन एक बार भी इसका जवाब नहीं दिया |
अगर समय पर जवाब दिया गया होता तो आज गरीबों को पक्का घर मिल गया होता
आज समय बीतने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री आवास योजना लेकर आये, लेकिन अब आचार संहिता लगने वाली है, अब कोई काम नहीं हो सकेगा. भूपेश बघेल ने गरीबों का आवास का अधिकार छीन लिया है |