राज्यसभा के लिए कांग्रेस की ओर से रंजीत रंजन ने नामांकन दाखिल किया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मंत्रीमंडल की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए कांग्रेस की ओर से रंजीत रंजन ने नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि रंजीत रंजन जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की पत्नी हैं।
पप्पू यादव भी बिहार के मधेपुरा से सांसद रह चुके हैं। रंजीत रंजन टेनिस खिलाड़ी थीं। रंजीत रंजन ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सुपौल विधानसभा क्षेत्र से की थी, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत सकीं। साल 2004 में रंजीत रंजन ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट सहरसा से लोकसभा से चुनाव लड़ा और उन्हें यहां से जीत मिली थी। वर्ष 2014 में उन्होंने सीमांचल और कोसी में कांग्रेस से सुपौल की सीट पर जीत दर्ज की।
महंत से भेंट मुलाकात
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय चरणदास महंत एवं विधानसभा उपाध्यक्ष माननीय मनोज सिंह मंडावी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा प्रत्याशी श्री राजीव शुक्ला जी श्रीमती रंजीत रंजन जी ने सौजन्य भेंट मुलाकात की। इस अवसर पर महंत ने राज्यहित सर्वोपरि के साथ उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।