Trending

रायपुर जाम में फंसने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

भारत के प्रधान मंत्री माननीय. नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्य के कई जिलों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहेंगे. इस अवधि के दौरान सुचारू एवं सुरक्षित परिवहन हेतु

रायपुर. आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ सरकार के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. उक्त कार्यक्रम में भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी सम्मिलित होंगे। नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्य के कई जिलों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहेंगे. इस अवधि में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार निर्णय लिया गया है।

रायपुर: जाम में फंसने से पहले पढ़े ट्रैफिक एडवाइजरी

एमआईपी पार्किंग (मंच पर उपस्थित रहने वाले व्यक्ति):-

जिन वीआईपी को एमआईपी पार्किंग पास जारी किया गया है, वे हॉस्टल तिराहा से रायपुरा चौक, गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होते हुए प्रवेश करें और कार्यक्रम स्थल के बगल में एमआईपी पार्किंग में जाएं। अपनी गाड़ी अंदर पार्क करूंगा |

फैमिली पार्किंग (मंत्रियों एवं विधायकों के परिवार):-

कार्यक्रम में भाग लेने वाले मंत्रियों एवं विधायकों के परिवारों के वाहन हॉस्टल तिराहा से रायपुरा चौक, गोल चौक, डीडी नगर रोड होते हुए प्रवेश करेंगे और अपने वाहनों को डीडीयू ऑडिटोरियम स्थित फैमिली पार्किंग में पार्क करेंगे।वीवीआईपी पार्किंग (सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04):- कार्यक्रम में भाग लेने वाले वीवीआईपी जिन्हें सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04 का पास जारी किया गया है वे वीवीआईपी में टाटीबंध चौक से जी.ई.रोड होते हुए बस डिपो पार्किंग सेक्टर-04 एवं विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से प्रवेश कर सकते हैं। अपना वाहन कॉलेज पार्किंग सेक्टर-0 1में पार्क करेंगे |

वीवीआईपी पार्किंग (सेक्टर 02 एवं 03 पार्किंग) :-

कार्यक्रम में भाग लेने वाले वीवीआईपी, जिन्हें सेक्टर-02 एवं सेक्टर-03 का पास जारी किया गया है, रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर, हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर- 02 और यूनिवर्सिटी पार्किंग। अपना वाहन सेक्टर-03 में पार्क करेंगे।मीडिया पार्किंग:-सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वाहन एनआईटी परिसर में पार्क होंगे।

उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न जिलों से आने वाले

वाहनों के लिए निम्नानुसार मार्ग व पार्किंग निर्धारित किया गया है:-
01. सरगुजा-सुरजपुर-बलरामपुर-कोरिया-जशपुर-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

02. दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद-कबीरधाम-मानपुर-मोहला-खैरागढ़ जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिलों से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से होकर टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

03. बिलासपुर-मुंगेली-कोरबा-जांजगीर चांपा-रायगढ़-गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

04. गरियाबंद-धमतरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंगः- उपरोक्त जिले से आने वाले कार्यकर्ता पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक-सरोना चौक से अरिहंत नगर सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

05. सारंगढ-बिलाईगढ़-महासमुंद-बलौदाबाजार जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता बलौदा बाजार मार्ग से विधानसभा-कचहरी चौक-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर आश्रम तिराहा से डगनियां रोड होकर सीएसईबी डगनिया एवं ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

06. बस्तर-कोण्डागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा-सुकमा-नारायणपुर-बीजापुर जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक से सरोना चौक होकर अरिहंत नगर, सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button