कीमती सामान न मिलने से कर दिया शादी से इंकार, काफी देर तक इंतजार करती रही लड़की
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जरवलरोड : शादी में बाइक व अन्य कीमती सामान न मिलने से दहेज लोभीयो ने शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन के रूप में हाथ में मेहंदी सजाए बैठी लड़की दूल्हे का इंतजार करती रही काफी देर तक बारात घर न पहुंचने पर परिजनों ने लड़के वालों से संपर्क किया तब दहेज की मांग न पूरी होने की वजह बताते हुए बारात आने से इंकार कर दिया गया।प्रकरण जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्रामसभा हंसना धवरिया मजरा भवानी पुरवा का है।यहां के निवासी ढूंढे ने अपनी चौथी पुत्री का निकाह 10 दिन पूर्व थाना बौड़ी के ग्राम समदा बाजार निवासी सलमान पुत्र अब्दुल कयूम के साथ तय की थी।निर्धारित समय के अनुसार शनिवार को बारात आनी थी स्वागत सत्कार के लिए गरीबी माफी दहेज के लिए सामान व मेहमानों के खाने की भरपूर व्यवस्था की गई लेकिन दोपहर के 2 बजने पर बारात नहीं पहुंची तो लड़की पक्षी को चिंता सताने लगी।बीमार अवस्था में चारपाई पर पड़े पिता ने व्यथा बताते हुए कहा की सब कुछ तैयार था लड़की को देने के लिए जरूरी सामान बेड सोफा सिंगारदान व अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था की गई लेकिन आखरी समय पर लड़के ने शादी में बाइक की मांग कर दी जिसे देना संभव नहीं था।काफी मान मनोबल के बाद भी लड़का पक्ष शादी के लिए इंकार करता रहा।दरवाजे पर बारात न पहुंचने से लोक लाज व समाज की चिंता से परेशान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैउक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया प्रकरण संज्ञान में आया है।तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(जी.एन.एस)