देश की बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को मिली राहत : एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की कमी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : देश की बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को कुछ राहत मिली है।1 जुलाई से दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की कमी आई है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2021 रुपए होगी। इससे पहले इशकी कीमत 2219 रुपये थी।
राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई को कमर्शियल इंडेन गैस सिलेंडर की दरों में 198 रुपये की कटौती की गई है। वहीं चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹187 कम किया गया है। कोलकाता में इस गैस सिलेंडर की कीमत में 182 रुपए की कमी आई है। वहीं मुंबई में 190.50 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है।
(जी.एन.एस)