'मतगणना से पहले कलेक्टर को हटाएं', दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- भिंड में हुई गड़बड़ी
दिग्विजय सिंह ने भिंड कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उनके तबादले के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. साथ ही लहार सीट पर मतगणना के दिन अतिरिक्त व्यवस्था की भी मांग की गई है.
मध्य प्रदेश: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग की. दिग्विजय सिंह ने भिंड के कलेक्टर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मध्य प्रदेश चुनाव में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मतपत्र नहीं दिए और उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भी लिखा है |
मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि भिंड जिले की लहार सीट पर भारी अनियमितताएं हुई हैं
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव ड्यूटी में लगे 500 से ज्यादा लोगों को पोस्टल बैलेट जारी नहीं किए गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी किए जाने थे, लेकिन फॉर्म 12 के तहत आवेदन करने वाले 500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी नहीं किए गए |
क्या कहा दिग्विजय सिंह नेदिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि 11 नवंबर को शिकायत की गई थी,
लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते 500 से अधिक कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए। इतना ही नहीं, पूर्व सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि वोटिंग के दिन कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने दिया गया. कुछ बूथों पर अंदर मौजूद एजेंटों को पीठासीन अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने बाहर निकाल दिया।
दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि भिंड कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनका ट्रांसफर किया जाए.
साथ ही मतगणना के दिन लहार सीट पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएं. लहार सीट से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने यहां से अब्रीश शर्मा को टिकट दिया है |