चारधाम यात्रा पर आए महाराष्ट्र के निवासी स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण मृत्यु
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
उत्तरकाशी/देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए महाराष्ट्र के मुम्बई निवासी एक श्रद्वालु की रविवार को स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण मृत्यु हो गई। राज्य आपदा नियंत्रण केन्द्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि रविवार प्रात: 9:30 बजे यमुनोत्री धाम मार्ग स्थित जानकीचट्टी के चंद्रलोक होटल मे रुके एक यात्री का स्वास्थ्य खराब हो गया। उक्त यात्री जगदीश मीठालाल पुत्र मीठालाल देव, निवासी साईं बाबा मंदिर के पास, भयंदर, ईस्ट मुंबई, तहसील मीरा भयंदर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी में लाया गया, जहां आवश्यक जीवन रक्षक औषधि एवं सीपीआर देने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया गया है कि उक्त यात्री उच्च रक्तचाप से ग्रसित था। चिकित्सक ने मृत्यु का कारण हृदयाघात बताया है।
(जी.एन.एस)