रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना का प्रशिक्षण मिला।
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी जोरों पर की जा रही है.
बिलासपुर. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी जोरों पर की जा रही है. मतगणना के लिए मंगलवार को सिंचाई विभाग के प्रार्थना भवन में निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनरों द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों और उनकी सहयोगी टीम को प्रशिक्षण दिया गया। सैद्धांतिक नियम-कायदों के अलावा मतगणना कक्ष का मॉडल बनाकर उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। राज्य में चुनाव आयोग के राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर श्रीकांत.वर्मा, उज्ज्वल पोरवाल एवं भूपेन्द्र सिंह ने मतगणना कार्य के समस्त पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने भी संबोधित किया। उन्होंने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए उपयोगी टिप्स भी दिये।
इस अवसर पर बिलासपुर सहित मुंगेली और जीपीएम जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग
अधिकारी और उनके सहयोगी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। राज्य निर्वाचन कार्यालय से पहुंचे मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना से पहले की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था, डाक मतपत्रों की गिनती, ईवीएम से वोटों की गिनती, मतगणना सॉफ्टवेयर, इंडेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी |
मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष में
अपेक्षित नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया। पोस्टल बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट वोटों की गिनती की पूरी प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। रिटर्निंग अधिकारियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनाजी, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एमटी आलम सहित बिलासपुर, मुंगेली एवं जीपीएम जिले के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक अधिकारी उपस्थित थे।