माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिए RFID यात्रा कार्ड आज से शुरू

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिए RFID यात्रा कार्ड आज से शुरू किया गया है। श्राइन बोर्ड के CEO अंशुल गर्ग ने कहा कि 40 नए स्थानों पर CCTV लगाए जा रहे हैं, एक कंट्रोल रूम और 7 जांच सेंटर भी बनाए गए हैं। 24 घंटे सातों दिन रियल टाइम बेसिस पर यात्रा को रेगुलेट किया जाएगा।
RFID यात्रा कार्ड के जरिए अब आने वाले सभी श्रद्धालुओ को रीयल टाइम में ट्रैक किया जा सकेगा। ट्रैक और भवन में यात्रियों की कैपेसिटी के हिसाब से ही श्रद्धालुओ को आगे भेजा जाएगा। यात्रा के पड़ाव खास तौर पर बाणगंगा, भवन, सांझी छत या भरोघाटी में होल्डिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही श्रद्धालुओ को दर्शन करने के लिए आगे भेजे जाएंगे ताकि किसी भी तरह भीड़ की वजह से हताहात और अनहोनी घटना होने से बचा जा सके।
(जी.एन.एस)