RTE Lottery Launched: स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे RTE लॉटरी का शुभारंभ
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे आज सुबह 11.30 बजे आरटीई लॉटरी का शुभारंभ

भोपाल,RTE Lottery Launched: स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह 14 मार्च गुरुवार को निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अंतर्गत अशासकीय विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन लॉटरी का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान गणवेश की राशि भी ऑनलाइन हस्तांतरित की जायेगी। लगभग 33 लाख स्कूली छात्रों को। यह कार्यक्रम भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन वीबी-3 की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर ई-215 में सुबह 11:30 बजे होगा। इसका सीधा प्रसारण राज्य शिक्षा केंद्र के यूट्यूब चैनल https://youtube.com/live/SvSZsHYd7hE?feature=share पर होगा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (सी) के तहत गैर अनुदान प्राप्त गैर सरकारी विद्यालयों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा 1 या प्रथम प्रवेश में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। प्री-स्कूल की कक्षा. इसमें निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान है। इसके लिए प्रदेश में पारदर्शी एवं प्रक्रिया के तहत आवेदन एवं विद्यालय आवंटन ऑनलाइन किया जायेगा।
ऑनलाइन लॉटरी में करीब 1.25 लाख बच्चे पात्र
इस वर्ष करीब एक लाख 48 हजार बच्चों के अभिभावकों द्वारा आधार सत्यापन कर अपने पसंद के लगभग 23 हजार स्कूलों में बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गये हैं। इनमें 77 हजार 473 बालक तथा 71 हजार 22 बालिकाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन बच्चों से फार्म भरने का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। दस्तावेज सत्यापन उपरांत ऑनलाइन लॉटरी में करीब 1.25 लाख बच्चे पात्र पाये गये हैं। आवेदक प्रात: 11:30 के बाद बच्चों को आंवटित शाला की जानकारी आरटीई पोर्टल https://rteportal.mp.gov.in/ पर देख सकेंगे। यह जानकारी आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जायेगी।
नि:शुल्क गणवेश राशि का अंतरण
स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह प्रदेश की प्रारंभिक शालाओं में वितरित की जाने वाली नि:शुल्क गणवेश के लिए राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन द्वारा सत्र 2023-24 में सत्र समाप्ति तक गणवेश वितरण के लिये शेष रहे 30 जिलों मंदसौर, दमोह, विदिशा, आगर-मालवा, नरसिहंपुर, सीहोर, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, देवास, अशोकनगर, बुरहानपुर, जबलपुर, दतिया, गुना, कटनी, उमरिया, राजगढ़, उज्जैन, हरदा, खरगौन, भोपाल, शाजापुर, टीकमगढ़, इंदौर, डिण्डौरी, झाबुआ, धार, बालाघाट और निवाडी के लगभग 33 लाख छात्रों को गणवेश की राशि 600 रुपये प्रति छात्र की दर से बैंक खाते में एक क्लिक से जारी की जायेगी।