रुबीना दिलैक का ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के साथ-साथ ‘बैटलग्राउंड’ में देखने को मिलेगा जलवा

मुंबई

रुबीना दिलैक बेटी के जन्म के सालभर बाद पर्दे पर लौट आई हैं। एक तरफ वह टीवी पर नजर आ रही हैं और दूसरी तरफ OTT पर भी तहलका मचा रही हैं। 'लाफ्टर शेफ्स 2' के साथ-साथ 'बैटलग्राउंड' में उनका जलवा देखने को मिल रहा है। हालांकि इस रियलिटी शो में उनका आसिम रियाज के साथ पंगा हो गया है। काफी बहसबाजी हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। एक्ट्रेस ने उन्हें चेतावनी भी दी कि वह अपनी हदें पार न करें। लेकिन गुस्से में तमतमाए आसिम कहां किसी की सुनने वाले हैं।

'अमेजन एमएक्स प्लेयर' पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' लंबे समय से चर्चा में है। इस शो के एक एपिसोड में आसिम रियाज और फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हन के बीच एक टास्क हुआ था, जिसमें यूट्यूबर को कंधे में बुरी तरह से चोट लगी थी और उन्हें लव कटारिया से रिप्लेस कर दिया गया। हालांकि शो का चार्म बरकरार है क्योंकि चार बर्तन हैं तो खनक सुनाई देगी ही।

आसिम रियाज अपनी टीम प्लेयर पर हुए हुस्सा

शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में आसिम रियाज की टीम से एक लड़की दूसरी टीम की लड़की के खिलाफ मैदान में होती है। यहां आसिम उसे गाइड करते हैं कि कैसे उसे करना है। लेकिन उनकी टीम प्लेयर चांदनी ने एक नहीं सुनी। इस पर वह गुस्सा हो गए और बोले, 'क्या है ये, बल का प्रयोग कर रहे हो भाई। गेम ही नहीं आती किसी को यहां पर। कौन सा एटीट्यूड है तुम्हारी? क्या अचीव कर लिया भाई?'

आसिम रियाज को रुबीना दिलैक ने दी नसीहत

आसिम रियाज ने चांदनी को दूर से बॉल डालने के लिए कहा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया तो वह डांटते हुए बोले, 'तूने ट्राई भी नहीं किया। तुझे मैं बोल रहा हूं। तुझे किस चीज की अकड़ है? कबड्डी खेलने आई है क्या तू?' अब इस पर रुबीना दिलैक ने रिएक्ट किया। उन्होंने आसिम से कहा, 'मेंटर हो, कोच नहीं।' तो आसिम ने कहा- 'हूं मैं कोच भी हूं। तुमको मेरी असल जिंदगी के बारे में कुछ पता नहीं है।'

रुबीना दिलैक से आसिम रियाज ने की बदतमीजी

रुबीना दिलैक ने आसिम से कहा, 'तुम उसका कॉन्फिडेंस तोड़ रहे हो।' तो 'बिग बॉस 13' रनर-अप ने जवाब दिया, 'मैं उसका कॉन्फिडेंस तोड़ रहा हूं या फिर वो मुझझे ऐसा महसूस करा रही है कि मैं प्रेजेंट नहीं कर रहा हूं। वैसे ये सीरियल नहीं है।' आसिम ने ये 'सीरियल' वाली बात कई बार कही और एक्ट्रेस उन्हें रोकती हुई दिखाई दीं। कहा कि वह उस तरफ न जाएं। शो के होस्ट और क्रिकेटर शिखर धवन ने आसिम को रुबीना से माफी मांगने के लिए कहा।

आसिम रियाज से शिखर धवन ने माफी मांगने को कहा

आसिम ने बताया कि उनका ऐसा मतलब नहीं था। गहमागहमी में वो बातें निकल गईं। शिखर ने कहा, 'आपने रुबीना से जो कहा वह सही नहीं था। मैं चाहता हूं कि आप उनसे माफी मांगें।' फिर आसिम ने माफी मांगी और कहा कि उन्हें खेद है। एक्ट्रेस बुरा न मानें। रुबीना ने भी माफ कर दिया। इस पर लोगों ने रिएक्ट किया और आसिम रियाज के रवैये को गैरजरूर बताया। साथ ही रुबीना के धैर्य की तारीफ की।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button