अग्निपथ योजना के विरोध में पंजाब में भी बवाल, लुधियाना रेलवे स्टेशन पर की तोड़फोड़
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : सेना में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में पंजाब में भी बवाल मच गया है। पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर करीब 50 युवकों ने प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की। यहां तक कि प्रदर्शनारियों ने प्लेटफार्म पर मौजूद सारे दफ्तरों के शीशे तोड़ दिए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे हर तरफ शीशे और सामान बिखरे पड़े है। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए लुधियाना से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। इन ट्रेनों को फिल्लौर, ढंडारी और जालंधर आदि में रोका गया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी देर रात से स्टेशन पर मौजूद थे। जैसे ही उन्हें पता लगा कि स्टेशन पर पुलिस मौजूद नहीं हैं तो उन्होंने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।
(जी.एन.एस)