ग्रामीण जनजातीय युवाओं ने राजभवन का किया भ्रमण
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : संसदीय संकुल परियोजना के ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण के समापन समारोह में भाग लेने आए जनजातीय युवाओं ने राजभवन का भ्रमण किया। उन्होंने राजभवन परिसर में स्थित सांदीपनि सभागार में नवनिर्मित कला वीथिका, हाईटेक सभाकक्ष, ई-लाइब्रेरी और गोष्ठी कक्षों का अवलोकन किया। प्रदर्शित कलाकृतियों और प्राचीन शिक्षा व्यवस्था से संबंधित चित्रों, प्रतीक और स्मृति-चिन्हों तथा लोक कलाकृतियों के संबंध में जानकारियाँ प्राप्त की। राजभवन की सत्कार अधिकारी श्रीमती शिल्पी दिवाकर द्वारा युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इन युवाओं में गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के अनूपपुर, झाबुआ, बैतूल, बड़वानी, खरगोन और धार जिले के जनजातीय युवा शामिल थे।