Sachin Pilot In Raipur: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट आज पहला दौरा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रभारी पायलट गुरुवार को इंडिगो की नियमित उड़ान सेवा से दोपहर 1.40 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे
रायपुर. Sachin Pilot In Raipur छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रभारी पायलट गुरुवार को इंडिगो की नियमित उड़ान सेवा से दोपहर 1.40 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे।
दोपहर 2 बजे एयरपोर्ट से राजीव भवन के लिए रवाना होंगे
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन तक सचिन पायलट के स्वागत की तैयारी की है. दोपहर 3 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित विस्तारित बैठक में भाग लेंगे। 12 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे राजीव भवन, रायपुर में आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2.15 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
सचिन पायलट आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 11 जनवरी को होगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, दोपहर 3 बजे, प्रदेश कार्यकारिणी (कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष) महासचिव, कार्यकारी सदस्य, संयुक्त महासचिव और सचिव), एआईसीसी के सभी सदस्य, विधायक, उम्मीदवार, जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ। विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे |
बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी.
इस दौरान सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के मौजूदा राजनीतिक हालात की पूरी रिपोर्ट ली जाएगी. कुछ दिन पहले दिल्ली दौरे से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि नए प्रभारी से मार्गदर्शन लिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भी दिल्ली में उनसे मुलाकात की |