पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंच सचिन पायलट ने दी श्रद्धाजंलि
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। सचिन पायलट आज मूसेवाला के निवास ग्राम मूसा पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि बड़ा दर्दनाक हादसा है। पंजाब में लगातार नरसंहार का जो भयानक क्रम चल रहा है। उसे रोकना पड़ेगा। प्रदेश एवं केंद्र सरकार इस मामले में तुंरत कार्रवाई करें।
दोषियों को सख्त सजा दिलाए।पंजाब जाते समय पायलट समर्थकों ने श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर पायलट स्वागत किया। इस दौरान सचिन पायलट ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। माना जा रहा है कि गैंगवार के चलते पंजाबी गायक की हत्या हुई थी। पुलिस के अनुसार लाॅरेंस विश्नोई के सहयोगी कनाडा बेस्ट गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी चल रही है। कांग्रेस विधायकों की उदयपुर के एक होटल में बाड़ेबंदी चल रही है। पायलट चार दिन पहले उदयपुर गए थे और बाड़ेबंदी में दो घंटे ठहरने के बाद दिल्ली के रवाना हो गए थे। हालांकि, सचिन पायलट ने राज्यसभा की तीनों सीट जीतने का दावा किया है। रणदीप सुरजेवाला उदयपुर पहुंच गए है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोदी तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।
पंजाबी गायक मूसेवाला ने एक से एक बढ़कर गानों को अपनी आवाज दी। मूसेवाला के लाखों फैंस थे जो उनके गानों को पंसद करते थे। मूसेवाला को बेहतरीन गानों के लिए जाना जाता था। मूसेवाला पर हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद ही हमला हुआ था। फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल में लाया गया। हालांकि, अस्पताल में डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
(जी.एन.एस)