Sadhram Yadav Murder Case: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘साधराम यादव हत्याकांड’ की NIA से जांच कराने की घोषणा की
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. अब इस मामले की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) करेगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है

कवर्धा,Sadhram Yadav Murder Case: कवर्धा शहर से लगे ग्राम लालपुरकला निवासी चरवाहा साधराम यादव (50) की 21 जनवरी को छह युवकों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। अब इस मामले की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) करेगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है |
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पिछले दिनों साधराम यादव की हत्या कर दी गयी
इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. साधराम का परिवार आज न्याय मांगने आया है. मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साधराम के परिवार की मांग है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए |
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस घटना की जांच को एनआईए को सौपेंगे, ताकि घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच हो सके। इस दौरान कवर्धा विधायक व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, मृतक साधराम यादव के परिजन उपस्थित थे।