Former MLA’s Daughter Sakshi: एसएसपी कार्यालय पहुंची साक्षी, ससुराल वालों पर लगाया दहेज का आरोप
सोचा था कि विधायक की बेटी है तो भविष्य में खूब दहेज मिलेगा, दहेज न मिलने पर ससुराल वालो ने की घर से निकालने की कोशिश
बरेली, Former MLA’s Daughter Sakshi: बरेली के वीर सावरकर नगर निवासी पूर्व विधायक की प्रेम विवाह करने वाली बेटी साक्षी अपने पति अजितेश के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और ससुराल वालों पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। एसएसपी ने इज्जतनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दहेज न मिलने पर…
साक्षी ने बताया कि उसके ससुर, सौतेली सास, ननद, जेठानी और दादी सास दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। ससुराल वालों का कहना है कि हमने सोचा था कि विधायक की बेटी है तो भविष्य में खूब दहेज मिलेगा. दहेज न मिलने पर ससुराल वाले उसे घर से निकालने की कोशिश करने लगे।
ससुराल वाले ने कमरे में घुस कर धमकी दी
जेठ भी गलत व्यवहार करता है। कुछ दिन पहले जब साक्षी के सुरक्षाकर्मी खाना खाने गए थे तो उसके ससुराल वाले कमरे में घुस आए और धमकी दी. शोर मचाया तो भाग गए।साक्षी के मुताबिक, जब उनके बेटे का जन्म हुआ तब भी ससुराल वाले तरह-तरह की बातें करते रहे। अब एक बार फिर वे उसे घर से बाहर निकालने पर तुले हैं। अजितेश ने यह भी कहा कि साक्षी की समस्या जायज है और वह उनके साथ खड़े रहेंगे।