सलमान खान ने शेयर किया शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का टीजर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्टर शाहरुख खान लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म ‘पठान’ और ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियां बटोरने के बाद अब एक्टर फैंस के लिए नया सरप्राइज लेकर आए हैं। शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ टीजर रिलीज कर दिया है, जो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। एक्टर सलमान खान ने भी शाहरुख की फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर प्यार लुटाया है।
टीजर में शाहरुख जख्मी नजर आ रहे हैं। एक्टर के पूरे चेहरे, सिर और हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। एक्टर हाथ में बंदूक लिए खतरनाक अंदाज में बैठे दिखाई दे रहे हैं। टीजर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- ‘मेरे जवान भाई रेडी है।’ सलमान ने शाहरुख को टैग भी किया है। फैंस इस टीजर को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें सलमान और शाहरुख के बीच खास दोस्ती है। दोनों को एक-दूसरे को खास सपोर्ट करते हैं। ‘जवान’ के के अलावा शाहरुख ‘पठान’ और ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे। सलमान के काम की बात करें तो ‘टाइगर 3’ और ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में दिखाई देंगे।
(जी.एन.एस)