संगरूर उपचुनाव : सरकार के खिलाफ बोलने को कोई अन्य मुद्दा नहीं है विपक्ष के पास : ब्रह्माशंकर जिम्पा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जालंधर : पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्माशंकर जिम्पा ने कहा कि संगरूर उपचुनाव को देखते हुए विपक्ष बौखलाहट में आकर कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाने में लगा हुआ है, क्योंकि उनके पास राज्य सरकार के खिलाफ बोलने को कोई अन्य मुद्दा नहीं है।
जिम्पा ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा संगरूर लोकसभा सीट में लगाई गई जिम्मेदारी के तहत लोगों से बैठकें करते हुए कहा कि जनता को डराने के उद्देश्य से ही विपक्ष ने पिछले एक महीने के दौरान ऐसा माहौल तैयार किया है, जिससे की लोग सहम जाएं। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई मुद्दा होता तो फिर वह ऐसा न करते।
लोगों को बिल्कुल भयभीत होने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में पूरी तरह से सक्षम है। संगरूर लोकसभा सीट का चुनावी नतीजा आने के बाद समूचे विपक्षी दलों की बोलती बंद हो जाएगी। अगले 2-3 महीनों के अंदर पंजाब का माहौल बेहतर होगा। लोगों ने जिस तरह से भगवंत मान को प्यार दिया है उसकी झलक उप-चुनाव के नतीजे में अवश्य देखने को मिलेगी।
(जी.एन.एस)