अब ड्रोन से होगी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की रिकार्डिंग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र : जिले में 37 प्राथमिकता वाले मुख्य मंत्री विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों से क्रमशः बिन्दुवार समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अस्पतालों में डिलिवरी, आर0बी0एस0के0 टीम द्वारा भ्रमण व टीकाकरण के प्रगति की सम्यक जानकारी भी ली जिसमें तो प्रगति धीमी पायी गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी व डी0पी0एम0 को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश निर्गत करने के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नये आयुष्मान कार्डों के बनाने के कार्य में तेजी लायी जाय और इस कार्य में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी तय की जाय। सीएमओ को हिदायत देते कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों के प्रगति की समीक्षा वे निरन्तर करते रहें, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में ज्वाइंन करने वाले नये डाॅक्टरों को जिन अस्पतालों में डाॅक्टर की कमी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर तैनाती की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा सरकारी अस्पतालों में ही लोग डिलेवरी करायें, इसके प्रति उन्हें जागरूक किया जाय जिससे कि वह डिलेवरी के समय होने वाली समस्याओं से बच सकें और डिलेवरी के पश्चात बच्चों को निर्धारित समय अवधि में टीकाकरण भी कराया जाय।जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की डीएम ने और इसके सम्बन्ध में परियोजना निदेशक(ग्राम्य विकास विभाग) से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में बन रहे प्रधानमंत्री आवास व मुख्य मंत्री आवास के भवनों में प्लास्टर व फर्श के निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से कराये जांय। आगे कहा कि जिन भवनों में फर्श व प्लास्टर का कार्य नहीं किया जायेगा, उस क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते ड्रोन कैमरा के माध्यम से सड़कों के निर्माण कार्याें की रिकार्डिंग कराने के लिए एक्सईएन पी0एम0जे0एस0वाई0 को निर्देशित किया गया और आगे उद्गार व्यक्त कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए लाभान्वित किये जाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और इससे सम्बन्धित जो भी समस्याएं किसान बन्धुओं की हों, उसका शीघ्र निस्तारण भी कराया जाय।जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा समीक्षा में जिलाधिकारी ने कि ग्राम सभाओं के विकास से सम्बन्धित जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनका सही ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय और बेहतर ढंग से निगरानी की जाय एवं आधे-अधूरे पड़े निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण हों। इस कार्य में शिथिलता कदापि न बरती जाय अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही होनी सुनिश्चित है। पचास लाख रूपये से अधिक लागत की निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा की गयी, समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में बनाये जा रहे नाले की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी सी0एन0डी0एस0 को निर्देशित करते हुए कहा कि नाला के निर्माण कार्य की साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। आवास विकास परिषद द्वारा नगवां में कस्तूरबा गाॅधी बालिका में एकेडमिक ब्लाक के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की तो कार्य की प्रगति अत्यंत शिथिल सामने आई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक आवास विकास को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। जनपद के बार्डर पर अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड व निर्माण खण्ड-2 द्वारा बनाये जा रहे गेट के निर्माण कार्य व प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा में गेट के निर्माण कार्य की प्रगति मन्थर रहने का प्रसंग समक्ष आया समीक्षा बैठक में जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एक्स0ई0एन0 प्रान्तीय खण्ड व एक्स0ई0एन0 निर्माणा खण्ड-2 को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार से राजकीय निर्माण निगम द्वारा राजकीय महाविद्यालय बभनी में चहार दिवारी की निर्माण कार्य की समीक्षा के तहत निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव, प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा, जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओम प्रकाश यादव,डी0सी0 मनरेगा रमेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 आर0एस0 मौर्या, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, जी0एम0डी0आई0सी0 राजधारी गौतम, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।