एसबीएफसी फाइनेंस ने आईपीओ के जरिए 1,600 करोड़ रुपए जुटाने की बनाई योजना

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली : गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दायर दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के मुताबिक, इस आईपीओ के तहत एसबीएफसी की तरफ से 750 करोड़ रुपए मूल्य के नए शेयर जारी किए जाने के साथ ही 850 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

ओएफएस में कंपनी के प्रवर्तकों के पास मौजूद शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसमें आर्पवुड पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स 398.19 करोड़ रुपए, एसबीएफसी होल्डिंग्स 275 करोड़ रुपए, आर्पवुड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड 97.72 करोड़ रुपए और एट45 सर्विसेज 79.08 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री करेंगी। दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी आईपीओ लाने के पहले 150 करोड़ रुपए के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है। ऐसा होने पर आईपीओ का आकार घट जाएगा। वर्ष 2017 में गठित एसबीएफसी इस निर्गम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपनी भावी पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी।
(जी.एन.एस)

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button