सिंधिया ने किया पलटवार,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के ट्वीट पर जानिए पूरी खबर
आज खजुराहो में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे को कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए
छतरपुर : आज खजुराहो में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर पलटवार किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए, जो कांग्रेस शासित राज्यों में आदिवासियों और अनुसूचित जाति के साथ हो रहा है. अगर कोई पार्टी ऐसी राजनीति कर रही है जैसी खड़गे कर रहे हैं तो यह बेहद निंदनीय है.’ उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में क्या चल रहा है ये तो आप ही जानते हैं. इसलिए कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए |
मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।
NCRB Report (2021) के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में –
▫️दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है।
▫️आदिवासियों के…— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 24, 2023
प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया गया
दरअसल, आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खजुराहो में 2 फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन का उद्घाटन किया है. जिनमें से एक देश का ही नहीं बल्कि एशिया का पहला कमर्शियल हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है। अब खजुराहो न केवल पर्यटन स्थल बल्कि एफटीओ सेंटर के रूप में भी पहचाना जाएगा। इनकी स्थापना से खजुराहो और आसपास के युवा न सिर्फ पायलट बनकर हवाई जहाज उड़ाएंगे, बल्कि भारत को नई ऊंचाइयों पर भी ले जाएंगे। अब मध्य प्रदेश में इंदौर, सागर और गुना में एक-एक एफटीओ के साथ कुल 6 एफटीओ होंगे। जिससे मध्य प्रदेश, देश में पायलट प्रशिक्षण प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण राज्य बन जाएगा।
आज, श्री @vdsharmabjp जी की उपस्थिति में खजुराहो में दो FTO व एक हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट के लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये देश का ही नहीं बल्कि एशिया का पहला कमर्शियल हेलिकॉप्टर पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। अब खजुराहो की पहचान न केवल एक पर्यटक स्थल के रूप… pic.twitter.com/SrtgfCyPlR
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 25, 2023
उड़ान योजना का विस्तार बढ़ाने पर चर्चा,
लॉन्चिंग के बाद जनता को संबोधित किया गया. जिसमें देश के दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में उड़ान योजना का विस्तार और ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा हुई. इससे शहरों तक हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। जिससे अब आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं सहित कई अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। जिसके लिए वास्तविक नक्शा भी तैयार किया जा रहा है।