खाली प्लाट से युवक का शव मिलने से सनसनी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : दुगरी के निकट धांधरा रोड़ पर वीरवार को सुबह एक खाली प्लाट से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बुधवार से घर से लापता था और उसका परिवार युवक की तलाश कर रहा था। युवक की आंखों से खून निकला हुआ था और निकट ही सरिंजे भी पड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि युवक की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हुई है जबकि परिवार का आरोप है कि इलाके में आए दिन वारदातें होती है और उनके बेटे का मर्डर कर लाश फैंकी गई है।
पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उसकी पहचान दुगरी के रहने वाले नवनीत के रूप में की है। नवनीत अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी माता ने बताया कि वह पहले नशा करता था, लेकिन उसे नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया गया और वह ठीक हो गया था, लेकिन कुछ लड़के उसे फिर इस दलदल में घसीटना चाहते थे। उसे दो दिन पहले ही किराए पर ऑटो लेकर दिया था ताकि वह कामकाज कर सके।
सुबह वह ऑटो चलाने का बोल कर घर से गया था, लेकिन वापस नहीं आया। उसका आटो निकट ही जैन मदिंर के पास मिला। जब वह अपने बेटे की तलाश कर रहे थे तो इलाके में स्थित एक चाय वाली की दुकान के सामने खाली प्लॉट में उसके बेटे का शव होने का पता चला। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस रवचरण सिंह बराड़ ने बताया कि शुरूआती जांच में मामला ओवरडोज का लगता है। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चल पाएगा। फिलहाल मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
(जी.एन.एस)