श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पर्यटक के बैग से जिंदा कारतूस मिलने से फैली सनसनी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षाबलों ने एक पर्यटक को उसके बैग से इनसास राइफल का जिंदा कारतूस मिलने पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। गुजरात का एक पर्यटक श्रीनगर से मुंबई जाने वाली गो फ्सर्ट की उड़ान संख्या जी8-386 में सवार होने के लिए एयरपोर्ट मे दाखिल हुआ। एयरपोर्ट के ड्राप गेट पर बूथ संख्या-5 में जब उसके सामान की एक्सरे मशीन द्वारा जांच की गई तो उसके एक बैग में कारतूस होने का पता चला।
सुरक्षाकर्मियों ने उसे उसी समय हिरासत में लेते हुए उसका बैग खुलवाया। बैग में इनसास राइफल का एक जिंदा कारतूस था। संबधित सूत्रों ने बताया कि जिस पर्यटक के बैग से कारतूस मिला है,उसका नाम शैलेष कुमार पांडया है और वह नवागाम-2 पंचमहल गुजरात का रहने वाला है। वह 26 अप्रैल को आठ अन्य लोगों के साथ कश्मीर घूमने लिए मुंबई से इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6351 में श्रीनगर पहुंचा था। पूछताछ में उसने बताया कि जब वह गुलमर्ग घूमने गया था तो उसने वहां एक जगह जमीन पर इनसास राइफल के एक कारतूस को लावारिस हालत में पड़ा देख उठा लिया था। फिलहाल, उसके खिलाफ हुमहामा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही सुरक्षाबलों ने एक सैन्यकर्मी के बेग से जिंदा ग्रेनेड मिला। आरोपित सैन्यकर्मी को उसी समय हिरासत में ले लिया गया। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोर पुलवामा में स्थित सेना की 42 आरआर का एक जवान बालाजी सोमपथ आज अवकाश पर अपने घर जा रहा था। वह श्रीनगर से चेन्नई के लिए गोएयर की उड़ान संख्या-6ई=5031/2061 में सवार होने वाला था। वेल्लूर तमिलनाडु का रहने वाले बालाजी सोमपथ के सामान की एयरपोर्ट पर तैनात जवानों जब जांच की तो उन्हें उसके एक बैग में जिंदा ग्रेनेड होने की जानकारी मिली। बैग खुलवाया गया तो उसमें ग्रेनेड पड़ा था।
एयरपोर्ट पर एक बैग में ग्रेनेड होने की खबर के साथ ही वहां सनसनी फैल गई। एयरपोर्ट पर मौजूद सीआइएसएफ, सीआरपीएफ व पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए। आरोपित सैन्यकर्मी को उसी समय पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। उसे हुमहामा पुलिस स्टेशन में ले पूछताछ के लिए ले जाया गया।इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित सैन्यकर्मी केा आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए सैन्य प्रशासन के हवाले कर दिया गया है। सेना पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।
(जी.एन.एस)