934.23 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : बीएसई सेंसेक्स 934.23 अंक उछलकर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 288.65 अंक की तेजी के साथ 15,638.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 में तेजी रही। सिर्फ नेस्ले के शेयर हल्की गिरावट देखने को मिली। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार ने बॉटम बना लिया है यानी आगे भी बाजार में तेजी रहने की पूरी उम्मीद है।
शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौटने से आज निवेशकों की संपत्ति करीब 6 लाख करोड़ बढ़ गई है। दरअसल, सोमवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,34,86,923.67 करोड़ रुपए था जो मंगलवार को बाजर बंद होने पर बढ़कर 2,40,65,919.55 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस तरह निवेशकों की दौलत में करीब 6 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो गई।
अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख का अनुसरण करते हुए प्रमुख बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उछलकर खुला था। सेंसेक्स 438.48 अंक की बढ़त के साथ 52,036.32 पर और निफ्टी 139.35 अंक चढ़कर 15,489.50 पर खुला था। उसके बाद बाजार में लगातार मजबूती देखने को मिली है। सेंसेक्स में टाइटन, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
(जी.एन.एस)