बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 373 अंक लुढ़का
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : शुक्रवार को भारतीय बाजारों में सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 9 बजकर 16 मिनट पर पिछले दिन के मुकाबले 373 अंक गिरकर 52645 जबकि निफ्टी 120 अंक गिरकर 15660 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 771.23 (1.45%) अंक लुढ़कर 52,247.71 और निफ्टी 229.10 (1.45%) अंक टूटकर 15,551.15 पर कारोबार कर रहा है।
गुरुवार को निफ्टी में 15900 के आसपास बिकवाली का दबाव दिखा था। उसके बाद ये किसी तरह अपनी ओपनिंग प्राइस के आसपास बंद होने में सफल रहा था। यह डेली चार्ट पर एक लांग लेग्ड डोजी कैंडल फॉर्म करता दिखा था, ऐसे कैंडल इस बात के संकेत देते हैं कि बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।
बाजार के एनालिस्ट मानते हैं कि निफ्टी इंडेक्स को अच्छा मूव देने के लिए उसे 15,600-900 के रेंज से बाहर निकलने की जरूरत है। पहले गिरावट के बाद तेल के बाजारों में भी 3% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इस दौरान भारतीय रुपया लगातार पांचवे दिन लाल निशान में कारोबार करता दिखा। भारतीय रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले फिसलते हुए 79.06 पर पहुंच गया है।
बात अगर एफएनओ की करें तो शुक्रवार को निफ्टी में 15640 से लेकर 15680 का लेवल महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम कर सकता है। वहीं, 15760 एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। बैंक निफ्टी में 33180 जरूरी सपोर्ट तो 33500 जरूरी रिजिस्टेंस का काम कर सकता है।
(जी.एन.एस)