अपने बड़े भाई से मिलने लंदन जाने वाले हैं शाहबाज शरीफ
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ राजनीतिक विचार विमर्श को लेकर अपने बड़े भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने के लिए निजी यात्रा पर लंदन जाने वाले हैं। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं के एक समूह का हिस्सा होंगे, जो पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ से मुलाकात के लिए ब्रिटेन जाएंगे।
‘‘पीएमएल-एन के सदस्य नवाज शरीफ से मिलने लंदन के निजी दौरे पर जा रहे हैं।” साथ ही, सूचना मंत्री ने यह भी कहा कि इसी उद्देश्य के लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी यात्रा करेंगे। मरियम ने कहा कि यह एक ‘‘निजी यात्रा” है, जो पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ परामर्श करने के उद्देश्य से की जा रही है। लंदन में एक सूत्र के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री मंगलवार देर रात पांच या छह मंत्रियों के साथ यात्रा पर रवाना होंगे ताकि वह बुधवार सुबह तक पहुंच सकें।
(जी.एन.एस)