शमी ने झटके 5 विकेट, श्रीलंका 55 रन पर ढेर, भारत जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा.
भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शमी ने 5 विकेट लिए.
मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में श्रीलंका को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. हालात ऐसे हो गए कि श्रीलंकाई बल्लेबाज ‘तू चल-मैं आया’ की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे। श्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने यह मैच 302 रनों से जीता, जो रनों के लिहाज से विश्व कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धमाल मचाते हुए 5 विकेट झटके. सिराज ने भी कहर बरपाया और महज 7 गेंदों में 3 विकेट लिए. इसे देखकर मुझे 1983 वर्ल्ड कप की याद आ गई |
भारत का बड़ा स्कोर
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में शॉट लगाए और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन जोड़े. हालांकि, 3 बल्लेबाज विराट कोहली, शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर शतक से चूक गए। 92 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल ने अपना विकेट गंवाया, जिन्होंने 92 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. गिल के बाद विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 94 गेंदों पर 11 चौके लगाए. श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के लगाए |
55 रन पर सिमटी श्रीलंका 358 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी
श्रीलंकाई टीम सिर्फ 19.4 ओवर ही खेल सकी और 55 रन पर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच बने. उन्होंने 18 रन देकर 5 विकेट लिए. सिराज ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए. तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा और ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को 1-1 विकेट मिला। श्रीलंका की ओर से सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके
भारतीय पेसर्स ने मचाया उत्पात
पेसर बुमरा ने पारी की पहली ही गेंद पर पथुम निसांका (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। फिर तो सिराज ने तहलका मचा दिया. उन्होंने पारी के अपने पहले (दूसरे) ओवर में 2 विकेट लिए। फिर अगले यानी चौथे ओवर की शुरुआती गेंद पर उन्होंने एक विकेट लिया और कप्तान कुसल मेंडिस को आउट किया. इससे श्रीलंका का स्कोर 3 रन पर 4 विकेट हो गया. तो फिर शमी कहां पीछे रहने वाले थे. अपने पहले (10वें) ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर 2 विकेट लिए और श्रीलंका का स्कोर 14 रन पर 6 विकेट कर दिया. ये सब देखकर लोगों को भारत का 1983 वर्ल्ड कप मैच याद आ गया |
सेमीफाइनल में पहुंचा भारतटीम
इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया. 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 19.4 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट लिए. सिराज को तीन विकेट मिले. इससे पहले गिल, विराट और अय्यर की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने 357 रन बनाए थे. भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है |