शिरोमणि अकाली दल के तोता सिंह का निधन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के सीनियर मीत प्रधान, पूर्व कैबिनेट मंत्री और मैंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जत्थेदार तोता सिंह का आज निधन हो गया। वह पिछले काफ़ी समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे।इस संबंधित शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने लिखा,” शिरोमणि अकाली दल की कौर कमेटी के मैंबर और सीनियर मीत प्रधान जत्थेदार तोता सिंह जी के निधन पर मैं समूह परिवार और पार्टी के साथ दुख सांझा करता हूं।उनके जाने से जहां पंजाब और पार्टी को कभी न पूरा होने वाला कमी पड़ी है, वहीं मुझे भी निजी तौर पर एक अच्छे मार्गदर्शक की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।जत्थेदार साहिब हमारे सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थे। मैं इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा हूं ।”
(जी.एन.एस)