दुर्ग में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया रोडमैप
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आ रहे हैं. दुर्ग के कोड़िया गांव में 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है.

दुर्ग: देश-विदेश में शिव महापुराण की कथा सुनाने वाले प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आ रहे हैं. कथा 7 अक्टूबर यानी कल से दुर्ग के कोदिया गांव में शुरू होगी. कथा सुनने के लिए दुर्ग और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों सहित अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। कोड़िया गांव के पंडित प्रदीप मिश्र शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे।
प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण 7 अक्टूबर को ग्राम कोड़िया धमधा रोड पर
7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होने वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण आयोजन के लिए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने रोडमैप तैयार कर लिया है और पार्किंग व्यवस्था जारी कर दी गई है। जिसमें अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल होंगे। ग्राम नंदकाठी से पथरिया चौक तक माल/भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि मालवाहक वाहनों में यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह खतरनाक है. यह खतरनाक है. दरअसल 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले ग्राम कोड़िया धमधा रोड में शिव महापुराण कथा स्थल का निरीक्षण कर एवं अधिक संख्या में आने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मार्ग व्यवस्था और अलग-अलग दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की गई है |
जानिए कहां से आने वाले वाहनों के लिए कहां है पार्किंग की व्यवस्था
बालोद, राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन पुलगांव चौक, पटेल चौक, राजेंद्र पार्क चौक, ग्रीन चौक, धमधा नाका ओवरब्रिज, धमधा रोड होते हुए ग्राम कोड़िया पहुंचेंगे। गौठान, स्कूल मैदान, मस्जिद गली के सामने मैदान, पानी टंकी मैदान में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। रायपुर, अहिवारा, भिलाई की ओर से आने वाले वाहन बगडुमर, नंदनी खुदनी होते हुए ग्राम पोटिया मैदान तक जाते हैं।मैदान में वाहन में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुचेंगें. कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहन पथरिया चौक होते हुए ग्राम मेडेसरा में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे |
भारी वाहनों का मार्ग एवं डायवर्जन
7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक नंदकट्टी चौक से पथरिया चौक तक मालवाहक वाहनों एवं भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को नंदकट्टी चौक से बोरी होते हुए धमधा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार धमधा से दुर्ग आने वाले वाहनों को पथरिया चौक से बासीन तिराहा से ग्राम बासीन, बोड़ेगांव से नंदकट्ठी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।