36 वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश की शिवानी पवाँर ने लगाया स्वर्णिम दाँव
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : गुजरात में खेले जा रहे 36 वें राष्ट्रीय खेलों के दूसरे दिन मध्यप्रदेश की शिवानी पवाँर ने स्वर्णिम दाँव लगाया है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली शिवानी ने कुश्ती में 50 किलो वर्ग में हरियाणा की खिलाड़ी को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।
राष्ट्रीय खेलों में शनिवार को गाँधीनगर में खेली गयी शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और श्रेया अग्रवाल ने एयर रायफल मिक्स्ड इवेंट में रजत पदक हासिल किया।
मध्यप्रदेश की ऐथलेटिक्स टीम आज दूसरे दिन पदक तालिका बढ़ाने में सफल हुई। गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में गाँधीनगर में चल रही ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की महिला टीम ने 400 मीटर रिले में कांस्य पदक जीता है। टीम में ट्वींकल पुंदिर, इंदू प्रसाद, हिमानी चंदेल और वी. कुमारी ने 46.03 सेकंड में अपना लक्ष्य हासिल किया।