Shivpuri Girl Kidnapping: इंदौर के हॉस्टल में भाई-बहन बनकर ब्वायफ्रेंड के साथ रुकी थी शिवपुरी की छात्रा
छात्रा ने अपनी सहेली और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। वह अपने पिता से पैसे इकट्ठा कर अपने प्रेमी के साथ विदेश जाना चाहती थी.
शिवपुरी, Shivpuri Girl Kidnapping: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की एक छात्रा का कोटा से अपहरण कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला, जिसने मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक सनसनी फैला दी थी, वह छात्रा द्वारा पैसे ऐंठने के लिए खुद रची गई कहानी निकली। उसके पिता। छात्रा ने अपनी सहेली और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। वह अपने पिता से पैसे इकट्ठा कर अपने प्रेमी के साथ विदेश जाना चाहती थी. क्राइम ब्रांच ने अपहरण की साजिश में शामिल एक छात्र को हिरासत में लिया है. छात्रा और उसके दोस्त की तलाश की जा रही है।
यह है मामला शिवपुरी के एक स्कूल के संचालक
रघुवीर धाकड़ ने कल शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 20 वर्षीय बेटी काव्या का कोटा (राजस्थान) से अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ फोटो व्हाट्सएप पर भेजा था और 30 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. उसके मोबाइल लोकेशन की जांच की गई तो वह इंदौर की पाई गई।
इस पर मंगलवार शाम कोटा के विज्ञाननगर थाना पुलिस इंदौर पहुंच गई
यहां क्राइम ब्रांच की मदद से भोलाराम उस्ताद मार्ग (भंवरकुआं) स्थित सिमरन ग्रुप होस्टल पर छापा मारा। इस होस्टल में नीट का छात्र ब्रजेंद्र प्रताप अहिरवार रहता था। पुलिसकर्मियों ने उसका रूम और किचन देख पहचान लिया कि छात्रा का रस्सी से बंधा जो फोटो उसके पिता को भेजा गया था, वह उसी कमरे का था। पुलिस ने फोटो खींचने और भेजने में शामिल रहे ब्रजेंद्र प्रताप को हिरासत में ले लिया।
छात्र हॉस्टल में भाई-बहन बनकर रुके थे
इंदौर में हॉस्टल के मैनेजर मनोज ने पुलिस को बताया कि मूलत: सागर निवासी भूपत अहिरवार का बेटा ब्रजेंद्र प्रताप फरवरी से हॉस्टल के कमरा नंबर 403 में रह रहा था। 20.ब्रजेंद्र भी NEET के छात्र हैं. 14 मार्च को ब्रजेंद्र का दोस्त लड़की को लेकर हॉस्टल आया था। फिर तीनों एक ही कमरे में रुके. ब्रजेंद्र ने प्रबंधक को बिना बताए छात्रा को दूसरे कमरे में रुकवा दिया था। 15 मार्च को जब मैनेजर ने उसे दूसरे कमरे में देखा और पूछा तो ब्रजेंद्र ने कहा, ”मेरे भाई-बहन हैं, परीक्षा देने आए हैं। इस पर मैनेजर ने आइडी कार्ड और दूसरे रूम के किराए के बिना उन्हें वहां ठहराने से इन्कार कर बाहर भेज दिया।
19 मार्च को दोनों फिर उसी होटल पहुंचे और मैनेजर मनोज से रूम मांगा,
तब भी उन्होंने यही कहा कि उनकी परीक्षा चल रही है। एक महीने के लिए रूम चाहिए। इस दौरान युवती होस्टल से थोड़ी दूर खड़ी थी। मनोज ने पुन:आइडी मांगा और नहीं देने पर रूम देने से इन्कार कर दिया। मंगलवार रात कोटा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जब होटल पहुंचकर मनोज के माध्यम से ब्रजेंद्र को फोन लगाया तो उसने होस्टल आने से इन्कार कर दिया।
पुलिस ने तत्काल उसकी लोकेशन निकाली और विजयनगर क्षेत्र से पकड़ लिया। देर रात ब्रजेंद्र सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवती और उसका दोस्त अमन विदेश जाना चाहते थे। इसके लिए रुपयों का इंतजाम करने के लिए उन्होंने युवती के पिता से रुपये वसूलने की योजना बनाई थी। युवती और उसके दोस्त की लोकेशन इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में होने की जानकारी के बाद पुलिस दोनों को तलाश रही है।
कोचिंग में प्रवेश ही नहीं लिया
कोटा पुलिस अधीक्षक डा. अमृता दुहन के अनुसार छात्रा काव्या तीन अगस्त को उसकी मां के साथ कोटा आई थी। यहां उसने एक कोचिंग पंजीयन का फार्म लिया था और एक हास्टल में रहने का तय करके उसकी मां उसी दिन लौट गई थी। इसके बाद छात्रा पांच अगस्त तक कोटा में रही और फिर इंदौर चली गई। पुलिस ने जांच की तो यह स्पष्ट हो गया था कि छात्रा के साथ कोई अपराध नहीं हुआ है।