पैगंबर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में किश्तवाड़ में दुकानें बंद

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के विरोध में आहूत हड़ताल के कारण जम्मू-कश्मीर के सांप्रदायिक रूप से संवदेनशील किश्तवाड़ में जनजीवन प्रभावित हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हड़ताल शांतिपूर्ण रही और इस दौरान किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली। किश्तवाड़ स्थित जामिया मस्जिद के प्रबंधन द्वारा आहूत इस हड़ताल का स्थानीय बार एसोसिएशन ने समर्थन किया।
कुछ लोगों ने शर्मा को अपना समर्थन देने पर भाजपा के एक युवा नेता और एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल इक्कजुट्ट जम्मू के दो सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हड़ताल के चलते मुसलमानों के स्वामित्व वाली दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और परिवहन सेवाएं भी सीमित रहीं। किश्तवाड़ बार एसोसिएशन से जुड़े वकील भी काम पर नहीं गए। उल्लेखनीय है कि कथित विवादित टिप्पणी का देश और विदेश में विरोध होने के बाद भाजपा ने शर्मा को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने मंगलवार को तीन राजनीतिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया था और लोगों को च्च्आपत्तिजनक पोस्टज्ज् साझा करने के खिलाफ चेतावनी दी थी।
(जी.एन.एस)