प्रियंका गांधी के पैरों तले कुचले गुलाब क्या हम छत्तीसगढ़िया माथे पर लगाये? : डॉ. रमन सिंह
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : कांग्रेस अधिवेशन के लिए जब पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी रायपुर पहुंची तो रायपुर में उनका भव्य स्वागत किया गया। रायपुर एयरपोर्ट से लगभग दो किलोमीटर तक प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए सड़क पर रेड कार्पेट की जगह गुलाब की पंखुड़ियां बिछाई गई थी। जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी के स्वागत में दो किलोमीटर दूरी तक सड़क को सजाने के लिए करीब छह हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब के फूलों का उपयोग किया गया।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने इस तरह राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के लोगों की गाढ़ी कमाई को 2 किलोमीटर तक सड़क पर गुलाब बिछाकर प्रियंका गांधी के स्वागत में उड़ा दिया। अब उन पैरों से कुचले हुए गुलाबों का हर्बल गुलाल बनाकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान से खिलवाड़ करने की तैयारी में हैं।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिस यूटिलिटी सेंटर में गुलाल बन रहा है, वहां तत्काल काम रूकवाने की आवश्यकता है। क्योंकि अगर यह पैरों तले रौंदा गया गुलाल बिक्री के माध्यम से प्रदेशभर में पहुंचता है तो यह गुलाल होली के दिन भगवान पर चढ़ाया जाएगा तो कही माथे पर लगाया जाएगा, जो सर्वथा गलत होगा।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेसियों की चाटुकारिता कितनी स्तरहीन हो गई है, इसका इससे अच्छा उदाहरण नहीं मिल पाएगा।