भारत-पाक मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे शुबमन गिल...जानिए क्या खेल पाएंगे मेगा मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक पहले शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं
गुजरात : आईसीसी वनडे विश्व कप भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडीयम में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस हाई है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने और फिर अफगानिस्तान को हराकर टीम के हौसले बुलंद हैं। अब बारी है उस महामुकाबले की जिसका कई महीनों से क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार का रहे थे। इस भिड़ंत के पहले फैंस और भारतीय टीम के लिए खुशी की बात सामने आई है।
भारत के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंचे :
उन्हें डेंगू के ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब अस्पताल से छुट्टी दी गई है। बिमारी के कारण वे भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच भी नहीं खेल सके थे। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी जगह ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी। लेकिन चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह कल रात अहमदाबाद पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे। वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंचे हैं।
शुभमन गिल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं और सुरक्षाकर्मियों के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं।
शुभमन गिल की सेहत :
एयरपोर्ट में गिल की सेहत सामान्य लग रही थी जैसे वह डेंगू से पूरी तरह उबर चुके हैं। हालांकि अब उन्हें मैच के लिए फिटनेस हासिल करनी होगी। पूरी उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलेंगे। डेंगू से उबरने में आमतौर पर एक सप्ताह का समय लगता है और उनके जैसे खिलाड़ी इससे जल्दी उबर सकते हैं, क्योंकि वह पहले से ही काफी फिट हैं।
विश्व कप में शुभमन गिल भारत के लिए बेहद अहम बल्लेबाज हैं। उनका फिट होकर वापसी करना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है।
पाकिस्तान की टीम भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है :
इस हाई वोल्टेज मैच के लिए बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम बुधवार को अहमदाबाद पहुंची है। टीम 11 वर्ष बाद अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने पहुंची है। इससे पहले दोनों टीमें अहमदाबाद में 28 दिसम्बर 2012 को आपस में भिड़ी थीं। यह इस स्टेडियम पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। तब मोहम्मद हाफिज की कप्तानी में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की हार हुई थी।