सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : गैंगस्टर लारैंस का बड़ा खुलासा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लारैंस का बड़ा खुलासा सामने आया है। पता चला है कि मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को लारैंस अच्छी तरह से जानता था, जिनमें से एक जगरूप सिंह रूपा, जोकि तरनतारन का रहने वाला है। जगरूप वही शख्स है, जिसका नाम पहले से ही इस हत्याकांड में आने पर पंजाब पुलिस कुछ दिन पहले तरनतारन में उसके घऱ छापेमारी कर चुकी है।
लारैंस ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि सिग्नल ऐप के जरिए उसकी कनाडा में गोल्डी बराड़ के साथ बातचीत होती थी। विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल के बात ये बातचीत तेज हो गई थी और तिहाड़ जेल के अंदर से ही ये सारी साजिश रच डाली थी। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस 14 जून को लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लेकर आई थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस द्वारा लगातार लारैंस से पूछताछ जारी है, जिसमें लारैंस ने कई अहम खुलासे किए हैं। रिमांड में चल रहे लारैंस के और राज उगलने की संभावनाएं है। बता दें कि लॉरेंस को सात दिन की हिरासत में भेजा हुआ है।