सिद्धू मूसेवाला की मौत से सिंगर मीका सिंह को लगा गहरा सदमा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 अप्रैल को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। फैंस और सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर सिद्धू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिंगर मीका सिंह को भी सिद्धू की मौत से गहरा सदमा लगा है। मीका ने तस्वीर और वीडियो शेयर कर दुख जाहिर किया है। तस्वीर में मीका सिद्धू के साथ किसी होटल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए मीका ने लिखा- ‘मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है।
सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय… उनके आगे उज्ज्वल भविष्य था… @sidhu_moosewala पंजाब में पंजाबी द्वारा मारे गए। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। #Punjabsarkar से अनुरोध है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। दिल दहला देने वाला।’
वहीं शेयर करते हुए मीका ने लिखा- ‘सिद्धू मूसेवाला आपको मिस करेंगे…आप बहुत जल्दी चले गए। लोग आपको हमेशा आपके नाम से याद करेंगे, आपकी इज्जत करेंगे जो आपने हिट रिकॉर्ड्स के जरिए कमाई है। मैं और आपके फैंस आपकी हिट लाइन #Dildanimadasidhumussewala को मिस करेंगे। सतनाम वाहेगुरू। बता दें आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा एक दिन पहले सुरक्षा वापस लेने के बाद सिद्धू को मानसा में उनके गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिद्धू ने 20 फरवरी पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि इसमें वह हार गए थे।
(जी.एन.एस)