कल रायपुर पहुंच रही हैं स्मृति ईरानी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी कल यानी शनिवार को रायपुर पहुंच रही हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने के लिए वे जोनल स्तर पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के महिला एवं बाल विकास अधिकारियों से कांफ्रेंस में चर्चा करेंगी।
इस दौरान वे केंद्र सरकार के पिछले आठ वर्षों के कामों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी वर्षों में मिशन पोषण 2.0 और सक्षम आंगनबाड़ी, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य जैसी महिलाओं व बच्चों के कल्याण और सुरक्षा की योजनाओं का एजेंडा तय करेंगी। अधिकारियों के मुताबिक असक्षम आंगनबाड़ी में अब पहले से ज्यादा बेहतर इंस्फ्रास्ट्रक्टर, आडियो विजुअल विज्ञापन, क्लीन एजर्सी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसी तरह अन्य योजनाओं में भी बदलाव दिखेगा।
(जी.एन.एस)