अब तक चारधाम में कुल 91 तीर्थयात्रियों की जान चली गई
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : इस साल 3 मई को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल 91 तीर्थयात्रियों की जान चली गई है। साथ ही 26 मई को यात्रा के दौरान 16 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई थी। वहीं डीजी स्वास्थ्य डॉ. शैलजा भट्ट ने इसकी पुष्टि की है। उत्तराखंड की महानिदेशक (डीजी) स्वास्थ्य शैलजा भट्ट ने शुक्रवार को हुई मौतों के पीछे प्राथमिक कारण दिल का दौरा बताया। उनका कहना है, “ज्यादातर तीर्थयात्रियों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। साथ ही, चारधाम में स्वास्थ्य सेवाओं को पहले की तुलना में मजबूत किया गया है।” अतिरिक्त 169 डॉक्टरों को तैनात किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अक्षय तृतीया के अवसर पर 3 मई को श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई। इसके अतिरिक्त केदारनाथ के कपाट 6 मई को खुले, जबकि बद्रीनाथ के कपाट 8 मई को खुले।
(जी.एन.एस)